क्रीमी पास्ता व्हाइट सॉस के साथ

(0 reviews)
क्रीमी पास्ता व्हाइट सॉस के साथ

आवश्यक सामग्री (Ingredients)

बनाने का तरीका (Directions)

  1. पेन्ने पास्ता को व्हाइट सॉस के साथ बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में तेल डालकर गरम करने के लिए गैस पर रखें, जब तेल गरम हो जाये तब गरम तेल में कटा हुआ लहसुन और बारीक कटी हुई प्याज डालकर कलछी से चलाते हुये हल्का सा भून लें। अब इसमें व्हाइट सॉस, काली मिर्च पाउडर, बटर, उबाला हुआ पेन्ने पास्ता और दूध को डालकर कलछी से चलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें जिससे व्हाइट सॉस की लेयर सभी पास्ता पीस पर आ जाये, अब गैस बंद कर दें और बने हुये पास्ता के ऊपर कद्दूकस की हुई मोजरेला चीज डालकर मिक्स कर लें। स्वादिष्ट क्रीमी पेन्ने पास्ता व्हाइट सॉस के साथ (Creamy Pasta with White Sauce) बनकर तैयार हो गया है, गरमा गर्म पास्ता को सर्विंग बाउल में निकाल कर ऊपर से चिली फलेक्स से गार्निश करके सर्व करें।

You may also like